समाहरणालय परिसर से जागरूकता रथ रवाना
लातेहार: जिला अंतर्गत शत-प्रतिशत जन्म एवं मृत्यु पंजीकरण के लक्ष्य को प्राप्त करने के उद्देश्य से शुक्रवार को समाहरणालय परिसर से जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती पूनम देवी, उप विकास आयुक्त श्री आलोक शिकारी कच्छप, परियोजना निदेशक आईटीडीए विंदेश्वरी ततमा द्वारा संयुक्त रूप से जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।*
इस दौरान जिला सांख्यिकी पदाधिकारी द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि दिनांक 14 जुलाई 2023 से 14 अगस्त 2023 तक जिला स्तर एवं प्रखण्ड स्तर पर कोविड- 19 अवधि के दौरान छुटे हुए एवं अन्य छुटे हुए जन्म–मृत्यु के शत-प्रतिशत निबंधन हेतु विशेष अभियान चलाया जाएगा। शत-प्रतिशत जन्म एवं मृत्यु पंजीकरण के लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु राज्य के सभी निबंधन इकाईयों यथा सभी पंचायत निबंधन इकाई, सभी शहरी नगर निकाय निबंधन इकाई, सभी स्वास्थ्य निबंधन इकाई एवं अन्य निबंधन इकाई आदि में विशेष अभियान का आयोजन किया जा रहा है। समस्त नागरिकों से अनुरोध है कि इस अभियान में जन्म-मृत्यु पंजीकरण से छूटे हुए सभी बच्चों एवं नये जन्म लिये हुए सभी बच्चों और मृत व्यक्यिों का पंजीकरण अवश्य करायें।
इस दौरान जिला अनुमंडल पदाधिकारी श्री शेखर कुमार, जिला योजना पदाधिकारी सह जिला सांख्यिकी पदाधिकारी श्री संतोष कुमार भगत, अन्य पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।