बिहार विधानसभा के स्पीकर बने अवध बिहारी चौधरी, सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित,वेल में घुसे बीजेपी विधायक, जमकर हंगामा

पटना: बिहार विधानसभा के नए स्पीकर अवध नारायण चौधरी बन गए हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने विधानसभा अध्यक्ष को आसन पर बैठाया। इसके बाद नीतीश कुमार ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि आपका स्वागत है। आपका अनुभव बहुत पुराना है। इधर सदन की कार्यवाही शुरू होते ही बीजेपी विधायकों ने जमकर हंगामा किया। बीजेपी सदस्यों ने कई मुद्दों पर सरकार को घेरा. वेल में पहुंचकर बीजेपी विधायकों ने नारेबाजी की. स्पीकर के संबोधन के बाद सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई है.
हम तो यही कहेंगे कि सारे सदस्यों पर ध्यान दीजिएः नीतीश
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि अवध बिहारी चौधरी विधानसभा के सदस्य बहुत पहले से रहें जब मैं पहली बार सदस्य बना था। तब से आप सदस्य हैं। आप सरकार के मंत्री के रूप में काम करते रहें हैं। आज आपको अवसर मिला है विधानसभा अध्यक्ष के रूप में काम करने का तो आप अच्छे ढंग से इस काम का संपादन करेंगे। हम तो यही कहेंगे कि सारे सदस्यों पर ध्यान दीजिए सत्ता पक्ष हो या विपक्ष हो सबके बातों को सुनना चाहिए सब पर ध्यान देना चाहिए। आपको तो हर तरह का अनुभव है आपको बताने की जरूरत है ही नहीं। आपके अनुभव के मुताबिक हमें उम्मीद है कि आप इस पर खरे उतरेंगे।
आसन किसी दल का नहीं होताः विजय सिन्हा
नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि हम अपनी ओर से अपने दल की ओर से बिहार की जनता की ओर से हृदय से बधाई देते हैं। आप पर विश्वास किया है यह आसन किसी दल का नहीं होता है यह आसन किसी पार्टी से बंधकर नहीं होता है। हमने प्रयास किया था इस आसन की पवित्रता बरकरार रहे। यह आसन निष्पक्ष भाव से काम करता रहे। हम हमारा विधानसभा उत्कृष्ट विधानसभा के तौर पर जाना जाए। यह माहौल बनाना है हमने उत्कृष्ट विधानसभा और उत्कृष्ट विधायक का जो श्रीगणेश किया है उसे आप आगे बढ़ाएंगे, हमें उम्मीद है।
हमलोग मिलजुल कर काम करेंगेः तेजस्वी
उपमुख्यमंत्री तेजस्वी ने हमलोग आपको हार्दिक बधाई देते हैं। हमलोगों का योगदान रहेगा कि नियमानुकूल सदन को चलाया सके। इसका पूरा सहयोग रहेगा। हम चाहेंगे कि विपक्ष के लोगों से भी यही उम्मीद है, आपको पुरजोर तरीके से सदन चलाने में सहयोग करेंगे। आपका लंबा अनुभव रहा है। आप विधायक रहे, मंत्री रहे, आपने कई विभागों की जिम्मेदारी संभालने का काम किया है। हमारे पिता लालू प्रसाद जी और आप मित्र रहे हैं तो उनकी तरफ से भी आपको बधाई। विजय सिन्हा जी को भी बधाई, कि वे नेता प्रतिपक्ष चुने गए हैं। विजय सिन्हा जी आप अध्यक्ष थे और आसन पर बैठकर हमलोगों को ज्ञान दिया करते थे। अब आप विपक्ष के नेता हैं तो पूरी उम्मीद करते हैं कि आप उस ज्ञान का अपने ऊपर भी अमल करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *