एटीएस की टीम ने मदरसा में की छापेमारी,मुफ्ती रहमतुल्लाह को लिया हिरासत में
रांची: झारखंड एटीएस की टीम ने गुरुवार को चान्हो थाना क्षेत्र के चटवल में एक मदरसा पर भी छापेमारी का मदरसे के मुफ्ती रहमतुल्लाह को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। दरअसल पूरा मामला अलकायदा इंडियन सबकॉन्टिनेंट (एक्यूआईएस) मॉड्यूल से जुड़ा हुआ हैं।
इस बाबत दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की सूचना पर झारखंड, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और दिल्ली में छापेमारी कर आतंकी संगठन अलकायदा से जुड़े स्लीपर सेल को गिरफ्तार किया गया हैं। जिसमें अबतक तकरीबन 8 आतंकी और उससे जुड़े स्लीपर सेल की गिरफ्तारी हो चुकी हैं। इस मॉड्यूल का नेतृत्व रांची के डॉक्टर इश्तियाक कर रहे थे। एटीएस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अलकायदा से जुड़ा आतंकी मॉड्यूल देश भर में बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था। जिसके तहत इनपुट्स के आधार पर कार्रवाई की गयी हैं।
दरअसल दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को अलकायदा के नये मॉडल की जानकारी मिली थी। जिसके बाद स्पेशल सेल ने इस मामले की पड़ताल शुरू की। इस दौरान सबसे पहले राजस्थान में झारखंड के एक आतंकी की गिरफ्तारी हुई थी। जिसके बाद उससे पूछताछ किया गया। इसमें उसने अलकायदा के नये मॉडल को लेकर कई राज उगले। इस क्रम में स्पेशल सेल को अलकायदा के नये मॉड्यूल की जानकारी हाथ लगी। जो देश में अशांति और हिंसा फैलाने के फिराक में था। जिसकी जानकारी दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने झारखंड, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के एटीएस से संपर्क कर दी। साथ ही बिना देर किये बुधवार की रात ही ज्वाइंट ऑपरेशन शुरू कर दिया। जो गुरुवार को भी जारी रहा। इसी के तहत आज झारखंड में भी ज्वाईटं अभियान के रुप में ताबड़तोड़ छापेमारी हुई हैं।

