देवघर में भी एटीएस के जवान से खुद को गोली से उड़ाया
देवघर: लोहरदगा के बाद अब देवघर में भी एटीएस के जवान से खुद को अपनी सर्विस रिवाल्वर से गोली मार कर जीवन लीला समाप्त कर ली। एटीएस के जवान का नाम रंजीत पासवान बताया जा रहा है। रंजीत पासवान गढ़वा के रहने वाले थे. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए देवघर सदर अस्पताल भेज दिया गया है. जानकारी के अनुसार, पिछले एक महीने से देवघर श्रावणी मेले में ड्यूटी पर तैनात थे. जवानों को मेले के दौरान आर मित्रा स्कूल में ठहराया गया था. यही पर एटीएस के जवान रंजीत पासवान ने खुद को गोली मार ली। एसपी ने बताया कि प्रथम दृष्टया में यह आत्महत्या का मामला लगता है हालांकि पूरी जांच के बाद ही मामला साफ हो पाएगा। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। बताते चलें कि पिछले 24 घंटे में दो पुलिसकर्मियों मे आत्महत्या की है. इससे पहले लोहरदगा में आशुतोष कुमार नाम के पुलिस के जवान ने अपनी सर्विस रिवाल्वर से खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली. वह मूल रूप से बिहार के आरा जिले के रहने वाले थे.

