अस्तित्व फाउंडेशन ने ब्लड डोनेशन कैंप का किया आयोजन

रांची: सदर अस्पताल के प्रांगण में अस्तित्व फाउंडेशन के सौजन्य से एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस कैंप में कुल 30 यूनिट रक्त एकत्र किया गया, जो ज़रूरतमंद मरीजों के लिए जीवनदायी सिद्ध होगा।
शिविर के दौरान अस्तित्व फाउंडेशन की डायरेक्टर डॉ. कृति श्रीवास्तव माजी स्वयं मौके पर मौजूद रहीं और रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि “रक्तदान एक महान कार्य है और इससे किसी का जीवन बचाया जा सकता है। फाउंडेशन हमेशा समाज सेवा के कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाता रहेगा।”
इस अवसर पर मुख्यरूप से सोशल एक्टिविस्ट अतुल गेरा, सोमवित माजी नंदकिशोर सिंह चंदेल, नदीम खान, इफ्तखार खान, राहुल कुमार, गौरव सिंह, इरशाद खान, दानिश मालिक, वसीम रजा, लखन सौम्य, प्रेम प्रतीक, अमित माजी, विवेक सिंह एवं अस्पताल प्रशासन फाउंडेशन की टीम ने मिलकर शिविर को सफल बनाने में योगदान दिया।
अस्तित्व फाउंडेशन समाज के प्रति अपनी ज़िम्मेदारी निभाते हुए आगे भी इस तरह के सामाजिक कार्यों को जारी रखेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *