ज्यों -ज्यों नजदीक आ रही मतगणना की तिथि, त्यों-ज्यों बढ़ रही है दिल की धड़कनें
चतरा (गणादेश) : विधानसभा चुनाव 2024 ई की मतगणना तिथि 23 नवंबर ज्यों-ज्यों करीब आ रही है, प्रत्याशियों और उनके समर्थकों की दिल की धड़कनें दिनों-दिन बढ़ने लगी हैं। वहीं हार-जीत को लेकर अधिकांश लोगों का समय अधिकतर चुनावी चर्चे में गुजर रहा है। यह कुछ अलग बात है कि प्रत्याशी और समर्थक वोटिंग में पड़े मतों का खुद से चुनावी गणित के जरिए बंटवारा कर अनुमानित आंकड़ों से अपनी जीत पक्की होने का दावा तो कर रहे हैं, पर वोटरों ने जिस खामोशी से वोट डाले हैं, उससे संशय की स्थिति बन गई है। किसी भी प्रत्याशी के जीत पक्की होने की बात उनकी अंतरात्मा स्वीकार नहीं कर पा रही है। यही वजह है कि मतगणना की तिथि करीब आते ही सबकी दिल की धड़कनें तेज हो गई हैं तथा अनुमानित आंकड़ों के आधार पर वे खुद की जीत पक्की होने का दावा करते हुए अपने मन को तसल्ली देने में जुटे हैं। मालूम हो कि चतरा जीने के दोनों विधानसभा से चतरा और सिमरिया सीट से ग्यारह-ग्यारह प्रत्याशी से चुनावी मैदान में हैं। इन सभी प्रत्याशियों की किस्मत फिलहाल ईवीएम में कैद है। यहां दोनों विधानसभा की सीट पर मुकाबला आमने-सामने की है। चतरा विधानसभा सीट पर लोजपा प्रत्याशी जनार्दन पासवान और रजत के रश्मि प्रकाश के बीच मुकाबला है। चुनाव के बाद दोनों प्रत्याशी अपने-अपने जीत के दावे कर रहे हैं। इसी प्रकार सिमरिया विधानसभा सीट पर भाजपा के कुमार उज्जवल दास और इंडिया गठबंधन समर्थित झामुमो के मनोज चंद्रा के बीच आमने-सामने की मुकाबला है। सिमरिया सीट पर ये दोनों उम्मीदवार अपनी अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। कई स्थानों पर तो उनके समर्थक जीत का जश्न भी मान चुके हैं। बहरहाल किसके सर बढ़ेगा जीत का सेहरा यह तो 23 नवंबर को होने वाले मतगणना के बाद ही पता चलेगा। बैरल अभी तो सभी अपने-अपने जीत के दावे कर रहे हैं। इसके साथी जैसे-जैसे मतगणना की तिथि नजदीक आ रही है इनकी धड़कनें भी तेज होने लगी है।
फोटो :