अरुणिमा महिला समिति ने 20 बच्चियों के बीच किया स्कूली सामग्री का वितरण
गिद्दी। टोंगी दामोदर क्लब अरगड्डा में सीसीएल मुख्यालय के मार्गदर्शन पर अरुणिमा महिला समिति के द्वारा सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए शैक्षणिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से उपस्थित अरुणिमा महिला समिति की अध्यक्ष सह जीएम की पत्नी सुधा सिंह, भावना सिंह, रश्मि श्रीवास्तव, रश्मि कुमार, दीपा राणा, गीता सिंह मौजूद थीं।कार्यक्रम का संचालन उदय शंकर भट्टाचार्य ने किया। सभी अतिथियो ने एक साथ गिद्दी ए फुटबॉल मैदान, झुग्गी झोपड़ियों के रहने वाले 20 बच्चों के बीच पठन-पाठन सामग्री स्कूल बैग, वाटर बोतल ,कॉपियां, इरेज़र, पेंसिल और मिठाइयां बांटी। इस अवसर पर सुधा सिंह ने कहा कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के साथ ही देश और समाज का निर्माण किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार के कल्याणकारी कार्य आगे भी चलाए जाएंगे। जिससे प्रत्येक गांव और कस्बाई इलाकों के जरूरतमंद बच्चियों तक सहायता मुहैया कराई जा सकेंगी। इसके अलावे एक जरूरतमंद महिला सुबाला देवी के बेटी के विवाह में भी समिति के द्वारा आर्थिक सहायता, विविध सामग्री सहायता के रूप में देने की बात कही गयी है। इस मौके पर बालिकाओं द्वारा समूह नृत्य आदि प्रस्तुत किये गए। साथ ही भविष्य में देश के लिए सेवा भावना से काम करने जैसे उद्गार व्यक्त किए गए। अतिथियों ने आगामी मजदूर दिवस के अवसर पर गिद्दी में बच्चों के पठन-पाठन के लिए मार्गदर्शन करने की भी बात कही। मौके पर अनन्या, अनुराधा, काजल, नैना, निशा, आलिया, आफरीन, सागर, सबीहा, बबली, रूपा, पवन, रश्मि, लक्ष्मी, चांदो, खुशी, शिवम, सुमन, पूनम, कृष्णा आदि उपस्थित थे।