झुमरा मुख्य चौक पर अरनव मेडिकल हॉल का हुआ उद्घाटन
दारु// बुधवार को प्रखंड अंतर्गत झुमरा मुख्य चौक पर दारू प्रखंड के जिला परिषद सदस्य गीता देवी एवम प्रखण्ड प्रमुख कुमारी श्वेता ने विधिवत फीता काटकर अरनव मेडिकल हॉल का उद्घाटन किया। उद्घाटन के पूर्व विधिवत मेडिकल हॉल के अंदर पूजा अर्चना की गई। मेडिकल हॉल के मालिक अभिषेक कुमार ने कहा कि मुख्य चौक पर मेडिकल खुलने से अब लोगों को हर प्रकार का दवा उचित कीमत एवं आसानी से मिलेगा साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाले कुछ दिनों के बाद डॉक्टर भी बैठाया जाएगा एवं जांच घर की भी सुविधा की जाएगी।जिला परिषद सदस्य गीता देवी ने कहा कि झुमरा मुख्य चौक पर उचित मूल्य एवं सभी प्रकार के दवा के लिए मेडिकल की आवश्यकता थी जो अब खुल चुकी है इससे लोगों को राहत मिलेगी। वही प्रखंड प्रमुख कुमारी श्वेता ने कहा की कोरोना के समय दवा को लेकर मारामारी था इसलिए मेडिकल खुलना अच्छा संकेत है। मौके पर समाजसेवी सोनू साव, देव कुमार राज, धर्मेंद्र यादव, मुकेश गुप्ता, अशीष कुमार, संजीत वर्मा, मोहन सिंह, सागर कुमार, लक्ष्मण साव, उमेश कुशवाह, रोहित यादव, सुमित कुमार वर्मा, भरत साव, नेमीलाल, एमडी पप्पू एवम सैकड़ो लोग मौजुद थे।

