पूर्व मंत्री को सोशल मीडिया पर धमकी देने पर अररिया राजद जिलाध्यक्ष के पुत्र गिरफ्तार
*रुपौली विधायक सह पूर्व मंत्री बीमा भारती ने वर्ष 2019 में सोशल मीडिया पर गाली गलौज और गोली मारने की धमकी देने को लेकर दर्ज कराया था मामला
*सोमवार की देर रात्रि केहाट सहायक थाना की पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
गणादेश ब्यूरो
पूर्णिया:सोशल मीडिया पर गाली गलौज और गोली मारने की धमकी देने मामले में अररिया जिला के राजद जिलाध्यक्ष सह फारबिसगंज प्रखंड प्रमुख सुरेश पासवान के पुत्र सावन कुमार पासवान को के हाट सहायक थाना की पुलिस ने मंगलवार की देर रात को डीएसपी आवास के समीप से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि वर्ष 2019 में रुपौली विधायक सह पूर्व मंत्री बीमा भारती के खिलाफ सावन कुमार पासवान के द्वारा सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट की गई थी । उनके द्वारा गोली मारने की भी धमकी दी गई थी । इसके बाद विधायक बीमा भारती ने अपने सचिव के माध्यम से केहाट सहायक थाना में
सावन कुमार पासवान के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था। जिसमें केहाट थाना कांड संख्या 581/ 2019 दर्ज किया गया था।
केहाट सहायक थानाध्यक्ष रंजीत कुमार महतो ने बताया कि फारबिसगंज के राजद जिलाध्यक्ष सह प्रखंड प्रमुख सुरेश पासवान के पुत्र के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट करने के मामलों में रुपौली विधायक बीमा भारती के द्वारा मामला दर्ज करवाया गया था। इस मामले में सावन कुमार पासवान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। बीमा भारती ने बताया कि उक्त युवक के द्वारा उनके खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट की गई थी। जिसके आलोक में मामला दर्ज करवाया गया था।

