अररिया डीएम की अपील,असानी तूफान से सभी रहें अलर्ट
गणादेश रिपोर्टर
बथनाहा (अररिया):असानी चक्रवाती तूफान का असर अररिया जिला में भी हो सकता है।जिलाधिकारी इनायत खान ने सभी अंचलाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी को इसके मद्दे नजर सतर्क रहने को कहा है। तूफान के किसी भी प्रभाव से निपटने और लोगों को इस हेतु सतर्क रहने के लिए सभी पदाधिकारियों से कहा गया है। तेज हवाओं के साथ साथ बारिश हो सकती है।बज्रपात की भी संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता। अतः काम के सिलसिले मे बाहर निकलने वाले लोग भी सतर्क रहें। आंधी की स्थित में किसी पेड़, बिजली का खंभा अथवा जर्जर पड़े मकान से दूर रहें। आपात स्थिति में किसी सुरक्षित स्थान पर शरण लें। इस हेतु सभी पदाधिकारियों को जिलाधिकारी ने जागरुकता के जरिये लोगों को सतर्क करने हेतु कहा है।

