खूंटी में ऑन द स्पॉट दी गई बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन योजना के तहत कुँए की स्वीकृति
खूंटी: राज्य के ग्रामीण क्षेत्र में रह रहे लोगों को सरकार के कल्याणकारी योजना से आच्छादित करने के उद्देश्य से आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम अंतर्गत ऑन द स्पॉट आम लोगों की समस्याओं का समाधान करते हुए अन्य योजनाओं का लाभ भी दिया जा रहा है। इसी क्रम में कर्रा प्रखंड के जरिया पंचायत में आयोजित शिविर के दौरान मतियस होरो को बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन मिशन के तहत कूप निर्माण का स्वीकृति पत्र दिया गया।
लाभुक बताते हैं कि उनका पूरा परिवार मुख्य रूप से खेती पर ही निर्भर है। उनके पास खेती योग्य कुछ जमीन है परंतु सिंचाई की उचित व्यवस्था नही होने के कारण वे अपने सभी भूमि पर खेती करने में सक्षम नही थे। सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में आये और वह उन्हें बिरसा कूप संवर्धन मिशन के बारे में पता चला। उन्होंने वही अपना आवेदन दिया तथा शिविर में उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मियों ने त्वरित रूप से कार्य करते हुए मतियस होरो को ऑन द स्पॉट कुआँ की स्वीकृति दी।
उन्होंने कहा कि मैं सरकार का धन्यवाद करता हूँ कि उन्होंने हमारे जैसे कृषकों लिए इस योजना की शुरुआत की।