उपायुक्त के जनता दरबार में लगभग पांच दर्जन से अधिक मामलों के आवेदन आए
हजारीबाग उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नैंसी सहाय ने मंगलवार को जनता दरबार में आमजन की समस्याओं को सुनी। जनता दरबार में विभिन्न प्रखंडों से लगभग पांच दर्जन से अधिक आमजन अपनी शिकायत व आवेदन लेकर आए। उपायुक्त ने सभी फरियादियो से मिलकर उनकी समस्याओं को सुनी एवम प्राप्त आवेदनों पर संबंधित पदाधिकारियों को यथोचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने बरही से आई ग्रामीण महिला ने अपने दस वर्षीय पुत्र का आधार कार्ड बनाने तथा राशन कार्ड में नाम जुड़वाने का अनुरोध किया इस पर उपायुक्त ने तत्काल आधार कार्ड सीडिंग करते हुए राशन का लाभ दिलाने की स्वीकृति हेतू आवेदन को संबंधित को निर्देशित किया।
उपायुक्त ने जाति प्रमाण पत्र,राशन, पेंशन छात्रवृति आदि विषयों पर अधिकारियो को संवेदनशीलता पूर्वक निष्पादन के निर्देश दिए।
उपायुक्त के समक्ष अन्य लोगों ने अपनी समस्या लेकर पहुंचे जिनमें पेंशन, पथ निर्माण से संबंधित, भू अर्जन, सामाजिक सुरक्षा, मुद्रा लोन,अतिक्रमण, इलाज,राशन कार्ड,आपूर्ति, मुआवजा से संबंधित भुगतान इत्यादि आवेदन उपायुक्त के समक्ष रखी जिसे सूचीबद्ध करते हुए सम्बन्धित अधिकारियो को अग्रसारित किया गया।