अनुराधा गुप्ता बनी डेमोक्रेटिक प्रेस क्लब की जिला अध्यक्ष
गणादेश ब्यूरो
भोपाल/मुरैना : पत्रकार एवं समाजसेवी अनुराधा गुप्ता को डेमोक्रेटिक प्रेस क्लब की ओर से राष्ट्रीय अध्यक्ष फरीद चुगताई के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष मुकेश शर्मा द्वारा मुरैना जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया है । अनुराधा गुप्ता को पत्रकार के काम करने की कार्यकुशलता और जनहित में समाज सेवा के कार्य को देखकर डेमोक्रेटिक प्रेस क्लब मुख्यालय दिल्ली द्वारा उन्हें मुरैना जिला अध्यक्ष बनाने का निर्णय लिया गया । डेमोक्रेटिक प्रेस क्लब के सभी पदाधिकारियों सहित अनुराधा गुप्ता को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामनाएं की हैं और उम्मीद जताई है कि पत्रकार हित में तथा जनहित में समाज सेवा के लिए इसी प्रकार योगदान देती रहेंगी ।
डेमोक्रेटिक प्रेस क्लब द्वारा अनुराधा गुप्ता के जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर उनके इष्ट मित्रों एवं अन्य पत्रकारों ने भी बधाइयां दी हैं । बधाई एवं शुभकामनाएं देने वालों में वरिष्ठ पत्रकार मचल सिंह बैस, राज रहवर (पापुलर), विवेक तिवारी, हेमा अग्रवाल, बीना सिंह तोमर पुलिस अधीक्षक 100 डायल भोपाल, एडवोकेट रीता पाठक, ज्योति कदम, नितिन शिवहरे, एडवोकेट अमित त्रिपाठी, सोनू सिकरवार, विकास भारद्वाज अहमदाबाद, सतीश तिवारी, अवजीत तोमर, प्रियंका पॉल, पत्रकार आर. एच जाफरी , पत्रकार राजेश तिवारी, पत्रकार विजय खण्डेलवाल, पत्रकार ब्रजेश शर्मा, पत्रकार सुनील कुमार जैन, भारत निवारिया, भरत शुक्ला, पिंकू चौहान, रवि मंगल, सतेंद्र तोमर परीक्षा, गीता राठी, जगरूप सिंह परमार, अतुल सिसोदिया, दीपेंद्र बेस, आदित्य बेस, आदि नाम शामिल हैं ।

