असामाजिक तत्वों ने दुर्गा, सरस्वती व लक्ष्मी जी की मूर्ति को किया क्षतिग्रस्त,इलाके में तनाव

बोकारो : जिले के ललपनिया स्थित छरछरिया झरना स्थित शिव मंदिर के पास स्थापित तीन देवी दुर्गा, सरस्वती व लक्ष्मी जी की मूर्ति को रविवार की सुबह असामाजिक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर खंडित कर दिया। प्रत्यक्षदर्शी पुजारी के मुताबिक, 50 के करीब लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है. झरना में पहले ये लोग नहाए और फिर हथौड़े आदि औजारों से मूर्तियां क्षतिग्रस्त की। उन्होंने लोगों को टोका तो उन्हें औजार दिखाते हुए धमकी दी. घटना सुबह सात बजकर 51 मिनट की बताई जा रही है। घटना से इलाके में भारी तनाव व्याप्त हैं.लोगों में आक्रोश बता दें कि जिले के गोमिया प्रखंड स्थित ललपनिया थाना क्षेत्र के छरछरिया स्थित प्रसिद्ध शिव मंदिर की तीन मूर्तियों को रविवार सुबह कुछ असामाजिक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के सैकड़ों लोग वहां जमा हो गये और सड़क जाम कर दिया. सभी भगवान की मूर्तियां तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।सड़क जाम की सूचना पर स्थानीय पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने में जुटी है. इस संबंध में गोमिया के पुलिस इंस्पेक्टर महेश सिंह ने बताया कि रविवार सुबह कुछ लोग छरछरिया झरना में नहाने आये थे। इसके बाद उन्होंने वहां स्थापित भगवान की मूर्तियों को हथौड़े से मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया. वहां मौजूद लोगों ने बताया कि कुछ लोग जमशेदपुर के नंबर वाली गाड़ी से यहां नहाने के लिए पहुंचे और मूर्ति को तोड़ दिया. मूर्ति तोड़ने के बाद लुगुबुरु ललपनिया के पहाड़ी पर चले गए हैं।
बताते चलें कि आज लुगू पहाड़ी पर लगने वाले पावर प्रोजेक्ट के विरोध में आदिवासियों का ललपनिया में महजुटान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *