असामाजिक तत्वों ने शिवलिंग को किया क्षतिग्रस्त,लोगों में गुस्सा
रांची: राजधानी रांची के कांके प्रखंड स्थित पिथोरिया बाजारटांड शिव मंदिर में कुछ असामाजिक तत्वों ने शिवलिंग को क्षतिग्रस्त करने की कोशिश की है।

मंदिर के पुजारी ने शुक्रवार को जैसे ही पूजा अर्चना किया तो शिवलिंग झूल रहा था। पुजारी अवध मिश्रा ने स्थानीय लोगों को इसकी सूचना दी। इसके बाद आसपास के सैकड़ों लोग जुट गए और पुलिस थाना को इसकी सूचना दी गई। हालांकि मंदिर में किसी तरह की चोरी की घटना नहीं हुई है। लेकिन शिवलिंग को क्षतिग्रस्त करने से शिवभक्तों में आक्रोश है। स्थानीय लोगों का कहना है कि चुनाव का समय में माहौल बिगाड़ने के लिए कुछ असामाजिक तत्वों ने ऐसा किया होगा। मंदिर के आसपास लगे सीसी टीवी फुटेज की जांच पुलिस कर रही है। समाचार लिखे जाने तक मंदिर के पास स्थानीय लोग जमे हुए थे ।

