जेडीयू को एक और झटका,पूर्व सांसद मोनाजिर हसन का जेडीयू से इस्तीफा
पटना: एक तरफ जहां सीएम नीतीश कुमार 2024 के लिए विपक्षी एकता मजबूत करने के लिए पूरे देश का दौरा कर रहे हैं,वहीं जेडीयू के कद्दावर नेता पूर्व सांसद मोनाजिर हसन पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।
मोनाजीर हसन ने सीएम नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव पर जमकर हमला किया है। उन्होंने कहा कि जेडीयू में पुराने कार्यकर्ताओं की पूछ नहीं हो रही है। जेडीयू अपने रास्ते से भटक गई है। लोकसभा चुनाव करीब आते आते जेडीयू के कई नेता पार्टी को अलविदा कर देंगे। उन्होंने कहा जेडीयू एक दो व्यक्ति की पार्टी बन कर रह गई है।
वहीं राजद पर भी तंज कसते हुए कहा कि वहां पर मुसलमानों के लिए कोई जगह नहीं है। भाजपा का डर दिखाकर मुसलमानों का वोट लेती है।
राजद और जेडीयू दोनों पार्टी को जनता आने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव में बाय बाय कर देगी।
वहीं जेडीयू के प्रवक्ता ने कहा कि मोनाहिर हसन का बीते कई सालों से पार्टी में किसी तरह की एक्टिविटी नहीं के बराबर हो रही थी। वैसे चुनाव से पहले नेताओं का पार्टी बदलना कोई नई बात नहीं है। उनके जाने से जेडीयू पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।