1 से 15 जून तक अवैध माइनिंग के खिलाफ विशेष अभियान चलाने की घोषणा क्या रूटीन वर्क होगा ?
अरूण कुमार सिंह
पलामू:रिश्तेदार के नाम नौडीहा बाजार प्रखंड क्षेत्र में पत्थर खनन लीज करवाकर कई आरोपों का सामना कर रहे पलामू डीसी शशिरंजन की ओर से घोषणा की गयी है कि पलामू जिले में अवैध माइनिंग को लेकर विशेष अभियान चलाया जाएगा ।अवैध खनन को लेकर जिला स्तरीय टास्क फोर्स की वर्चुअल बैठक हुई, जिसमें डीसी शशि रंजन ने कई निर्देश दिये । इस बावत डीसी की ओर से जारी सरकारी बयान में कहा गया है कि जिले में अवैध खनन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। कोई भी अंचल में कहीं कोई अवैध खनन करता है तो ऑन स्पॉट वाहन को जब्त करते हुए माफियाओं के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करें। यह बातें उपायुक्त शशि रंजन ने कही। उन्होंने अवैध खनन,भंडारण,परिवहन की रोकथाम के लिये मिशन मोड में कार्रवाई करने हेतु संबद्ध अधिकारियों को निर्देशित किया है ।
1 से 15 जून तक विशेष अभियान चलाने की घोषणा
उपायुक्त शशि रंजन ने सभी पदाधिकारियों को 1 जून से 15 जून तक अवैध माइनिंग के लिए विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया है । डीसी ने सदर, छतरपुर व हुसैनाबाद एसडीओ और सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों को इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है ।
जिले से बाहर जाने वाले मार्गों पर सीसीटीवी युक्त चेक पोस्ट बनाने पर हुई चर्चा…
बैठक में उपायुक्त शशि रंजन ने जिले में अवैध परिवहन वालों के खिलाफ नकल कसने हेतु अधिकारियों संग जिले से बाहर जाने वाले मार्गों पर सीसीटीवी युक्त चेक पोस्ट बनाने पर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने हरिहरगंज, मनातू, दंगवार समेत अन्य स्थानों पर सीसीटीवी युक्त चेक पोस्ट बनाने पर चर्चा किया।इसके अलावे उन्होंने सभी अंचलाधिकारियों को उनके क्षेत्र अंतर्गत वैध लीज एरिया की जांच करने की बात कही। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करें की लीज धारक लीज एरिया में भी खनन का कार्य करें। उन्होंने प्रत्येक क्रशर पर साइन बोर्ड लगवाने की भी बात कही।
अवैध खनन को प्राथमिकता देते हुए इसे हर हाल में रोकें: एसपी
वर्चुअल बैठक में पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने सभी थाना प्रभारी को अवैध खनन को प्राथमिकता देते हुए इसपर हर हाल में रोक लगाने की बात कही। उन्होंने सभी थाना प्रभारी को अंचलाधिकारी, डीएमओ व डीटीओ, डीएफओ के साथ बेहतर समन्वय में रहने की बात कही। उक्त बैठक में अपर समाहर्ता सुरजीत कुमार सिंह मौजूद थे। वहीं वर्चुअल रूप से एसपी, डीएफओ, सभी एसडीओ, बीडीओ, अंचलाधिकारी, थाना प्रभारी, श्रम अधीक्षक समेत अन्य उपस्थित थे।
सवाल यह कि इस अभियान से क्या कुछ बदलेगा भी…?
सवाल यह है कि क्या इस विशेष अभियान से कुछ बदलेगा भी या फिर पिछले दिनों की तरह यह प्रशासन का रूटीन वर्क है ? लेकिन इसका जवाब तो 1 से 15 तक के विशेष अभियान के बाद ही पता चलेगा ।

