उन्नत गतिविधियों एवं कल्याणकारी योजनाओं से जुड़े पशुपालक: उपायुक्त
खूंटी: जिला स्तरीय पशु मेला प्रदर्शनी-सह- कार्यशाला का उपायुक्त लोकेश मिश्रा से दीप प्रज्वलन कर विधिवत उद्धाटन किया । इसमें जिला पशुपालन पदाधिकारी-सह-जिला गव्य विकास पदाधिकारी, खूँटी डाॅ0 तेरेसा तिर्की, सुरेश कुमार गव्य तकनिकी पदाधिकारी, जिला गव्य विकास कार्यालय, के साथ साथ जिले के सभी प्रखड़ों के पशु चिकित्सकों ने भाग लिया।
उपायुक्त ने पशुपालकों को प्रेरित करने के क्रम में खा कि वर्तमान में उन्नत गतिविधियों के माध्यम से पशुपालकों को उचित अवसर भी मिल रहे हैं। इससे उन्हें अपनी आजीविका को बेहतर बनाने में सहयोग मिल रहा है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के माध्यम से नई पद्धतियों के संबंध में जाने एवं पशुओं के संबंध में उनके उचित रख – रखाव, बीमारियों एवं उपायों की जानकारी प्राप्त करें। साथ ही आज लगाए गए स्टॉल के माध्यम से भी पशुपालकों को जानकारी दी जा रही है।
ग्रामीण पशुपालकों की आर्थिक स्थिति में सुधार करने के उद्देश्य से पशुधन विकास के लिए तथा कल्याण विभाग द्वारा कई प्रकार की योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना को लेकर ग्रामीणों को जागरूक करने की आवश्यकता है। खूंटी जिले में कृषि एवं पशुपालन के क्षेत्र में बेहतर कर किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाए जाने की दिशा में सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता है।
जिले में पशुपालन को बढ़ावा देने की दिशा में भी सभी संभव प्रयास किए जा रहे हैं। इसमें हर स्तर पर सक्रियता के साथ कार्य करने की आवश्यकता है ।
आज के इस जिला स्तरीय पशु मेला प्रदर्शनी-सह-कार्यशाला के मंच का संचालन डाॅ0 विजय कुमार नाग, प्रखण्ड पशुपालन पदाधिकारी, मुरहू के द्वारा करते हूए मेला में उपस्थित सभी किसानों, लाभुकों, गौ पालकों का आभार/धन्यवाद प्रकट किया गया।

