हिरणपुर थाना हाजत में मारपीट के आरोपी की खुदकुशी, लोगों में आक्रोश

चंदन रक्षित
पाकुड़: जिले के हिरणपुर थाना के हाजत में मारपीट के 13 साल पुराने मामले के आरोपी मंत्री हांसदा की खुदकुशी का मामला सामने आया है। हालांकि परिजन इसे हत्या का मामला करार दे रहे हैं।इस घटना से नाराज लोगों ने रोड जाम किया।

घटना रविवार की रात्रि 12 बजे की बतायी जा रही है। घटना को लेकर आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने हिरणपुर-पाकुड़ मुख्य पथ स्थित नगर थाना क्षेत्र के कोर्ट परिसर के समीप सड़क जाम कर दिया । सड़क जाम के दौरन परिजनों ने घटना में शामिल पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है।परिजनों ने मंत्री हांसदा के साथ हिरणपुर पुलिस पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। जाम की सूचना मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजीत कुमार विमल, पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी मनोज कुमार पुलिस बलों के साथ जाम स्थल पर पहुंचे। एसडीपीओ के काफी समझाने के बाद सड़क जाम खत्म हुआ। सड़क जाम के कारण उक्त पथ में वाहनों का परिचालन पूरी तरह से ठप हो गया था।

क्या है मामला

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 2009 से फरार चल रहे आरोपित मंत्री हांसदा को हिरणपुर थाना पुलिस ने नगर थाना पुलिस के सहयोग से रविवार की रात्रि को नगर थाना क्षेत्र के कितझोर गांव स्थित उसके ससुरलाल से गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद पुलिस अभिरक्षा में आरोपित को हिरणपुर थाना के हाजत में रखा गया था। इसके बाद थाना प्रभारी संतोष कुमार,ड्यूटी में तैनात पुलिस अधिकारी को जिम्मा देकर गश्ती के लिए क्षेत्र पर निकल गए। पुलिस द्वारा कहा जा रहा है कि कुछ देर बाद आरोपित ने अपने हाफ पैंट के नाड़े से हाजत में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।


टीम गठित कर मृतक का होगा पोस्टमार्टम

घटना को लेकर पुलिस काफी गंभीर है। सदर अस्पताल में दंडाधिकारी के मौजूदगी में चार चिकित्सकों की टीम गठित कर वीडियो कैमरे की निगरानी में शव का पोस्टमार्टम किया जायेगा। पोस्टमाटर्म रिपोर्ट आने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।


क्या कहते हैं एसपी

एसपी हरदीप पी जनार्दनन ने कहा कि घटना की सूचना मिली है। दंडाधिकारी की उपस्थिति में शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामला स्पष्ट होगा। प्रथम दृष्ट्या यह आत्महत्या का मामला लग रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *