मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का हमारे जीवन में एक महत्वपूर्ण स्थान: विधायक
लातेहार विधायक ने किया रामलीला का उदघाटन
लातेहार : शहर के अंबा कोठी मे श्री राजा दुर्गा बाड़ी के सौजन्य से शनिवार की शाम रामलीला कार्यक्रम का उद्घाटन लातेहार विधायक वैद्यनाथ राम ने श्रीराम भगवान की आरती उतार कर, दीप प्रज्ज्वलित कर व नारियल फोड़कर उदघाटन किया। मौके पर विधायक ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का हमारे जीवन में एक महत्वपूर्ण स्थान है। हम सभी कि वे आराध्य हैं। जीवन को कैसे सरल,सुलभ और सुंदर बनाना है यह हमें मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम से सीखने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि रिश्तों की मर्यादा क्या होती है रिश्ते निभायें कैसे जाते हैं और रिश्तों को महत्ता कैसे दी जाती है। यह हमें श्रीराम भगवान से सीखने की आवश्यकता है। विधायक ने श्री रामलीला कमेटी के सभी पदाधिकारियों एवं मंचीय कलाकारों को सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं एवं बधाई दी। राजा दुर्गा बाड़ी के सदस्य अश्विनी उर्फ मिठु सिंह ने बताया कि प्रयाग राज से आये कलाकारो के द्वारा रामलीला दस दिनों तक चलेगा। इस मौके पर राम जी प्रसाद, चंद्र प्रकाश सिंह,राजीव रंजन पांडेय, अखिलेश सिंह, कौशल पांडेय, अंकित पांडेय, अर्जुन पाठक, विकास कुमार, हरीओम पांडेय, राजन प्रसाद, सोनू कुमार, राजू दास, अमर विश्वकर्मा, राजू दास, सोनू पाठक समेत कई लोग उपस्थित थे।

