झालदा नगरपालिका के कांग्रेस पार्षद की हत्या का चश्मदीद गवाह ने लगा ली फांसी
पुरुलियाः झालदा नगरपालिका के कांग्रेस पार्षद तपन कांदू की हत्या का चश्मदीद गवाह ने आत्महत्या कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। दो दिन पहले ही हाईकोर्ट ने इस मामले की जांच का जिम्मा भी सीबीआइ को सौंपा था और 45 दिनों के अंदर अदालत में रिपोर्ट जमा करने को कहा है। हत्या का चश्मदीद गवाह निरंजन वैष्णव तपन कांदू का करीबी दोस्त था। बुधवार सुबह वह अपने घर पर फंदे से लटका मिला। पुलिस ने घटनास्थल से सुसाइड नोट भी बरामद किया है। सुसाइड नोट में मानसिक दबाव का उल्लेख है।

