रातु थाना क्षेत्र में घुसा जंगली हाथी, क्षेत्र में भय का माहौल
रांची: रातू के मेरियाटांड में स्थित पुराने कॉल्ड स्टोर में दो जंगली हाथी आने से इलाके के लोगों में दहशत फैल गई। घनी आबादी वाले इस इलाके में हाथियों के आने से लोग रतजगा कर रहे हैं। वन विभाग को इस घटना की सूचना दे दी गई है।

