मोहम्मद रफी जैसा कलाकार सदियों में कभी एक पैदा होता है : आनंद जालान
रांची: प्रसिद्ध गायक और पदम श्री मोहम्मद रफी की पुण्यतिथि पर मेरी आवाज मेरी पहचान की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित की गई । हिंदी फिल्मों के महानतम पार्श्व गायकों में शुमार मोहम्मद रफी ने केवल 13 बरस की उम्र में अपने जीवन का पहला स्टेज शो किया और इस बात से बहुत कम लोग वाकिफ होंगे कि मोहम्मद रफी ने अपने समकालीन अभिनेताओं के अलावा बेहतरीन गायक किशोर कुमार के लिए भी गाना गाए ।
मेरी आवाज मेरी पहचान की ओर से मेन रोड स्थित आइफा में मोहम्मद रफी को याद किया गया उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई । इस अवसर पर गीत संगीत का भी आयोजन किया गया । इस मौके पर बॉलीवुड एक्टर देवेश खान ने कहा कि जब मोहम्मद रफी की रिकॉर्डिंग में मुंबई के महबूब स्टूडियो जाने का मौका मिला तो वह गाना गाने के बाद हाथ उठा कर दुआ करते थे । वह सादगी पसंद और बहुत नेक इंसान थे । आनंद जालान ने कहा कि मोहम्मद रफी जैसा कलाकार सदियों में कभी एक पैदा होता है । उनका मयार इतना ऊंचा था कि अब वह लोगों के लिए फ़रिश्ते बन चुके हैं ।
सिंगर अरशद उबैद , मोहम्मद साबिर हुसैन , कुमार गहलोत , कविता होरो , मोहम्मद रिजवान , मोहम्मद जमाल , गौरव कुमार ,आफताब आलम आदि ने मोहम्मद रफी के गाने गाए । इस मौके पर बुलंद अख्तर , मॉडल शोएब उर रहमान , मंतोष कुमार , गणेश तिर्की , नीलम टोपनो आदि मौजूद रहे ।