बिहार के मुजफ्फरपुर में गरजे अमित शाह,कहा-जातीय सर्वे एक छलावा,दलितों के साथ अन्याय
मुजफ्फरपुर: गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को मुजफ्फरपुर के एयरपोर्ट मैदान में मिशन 24की तैयारी को लेकर शंखनाद कर दिया है। उन्होंने लोकसभा चुनाव में सभी 40सीटों पर कमल खिलाने की बात कही। साथ ही विधानसभा चुनाव में भी भाजपा को पूर्ण बहुमत मिलने की बात कही।
अमित शाह ने जातीय सर्वेक्षण को एक छलावा करार दिया। साथ ही कहा कि इसमें मुस्लिम और यादवों की संख्या में बढ़ा कर दिखाया गया है। पिछड़ा और अति पिछड़ा वर्ग के साथ अन्याय किया गया है। उन्होंने राज्य सरकार पर तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया।
अमित शाह ने कहा कि बिहार में फिर से जंगल राज लौट गया है। अपराधियों का मनोबल जबरदस्त बढ़ गया है। आम जनता डर की साए में जीने को माबूर हूं। उन्होंने 2024का एजेंडा पूरी तरह से सेट कर दिया है।
अमित शाह ने मुजफ्फरपुर सहित पूरे बिहार के लोगों को जनवरी में अयोध्या में राम मंदिर आने का न्योता दिया।
उन्होंने कहा कि आज मैं जब उत्तर बिहार में आया हूं तब 2024 में 40 की 40 सीटें मोदी की झोली में डाल दीजिए. 2025 में बिहार में बीजेपी की सरकार बनानी है. क्योंकि आपने जब-जब आशीर्वाद दिया एक पलटू राम (नीतीश कुमार) ने जनादेश का द्रोह किया. लोगों से अमित शाह ने सवाल पूछा कि आपने लालू के जंगलराज के खिलाफ वोट दिया था कि नहीं दिया था? ये पलटूराम ने प्रधानमंत्री बनने के लिए बिहार के जनादेश का द्रोह किया. बिहार में जंगलराज की भेंट चढ़ाने का काम नीतीश कुमार ने किया है.
अमित शाह ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जी 20 का आयोजन हुआ. दिल्ली घोषणा पत्र को सभी देशों ने सर्वसम्मति के साथ स्वीकार कर नरेंद्र मोदी का सम्मान किया है. गृह मंत्री ने सभा में आए लोगों से कहा कि कश्मीर हमारा है या नहीं है? 370 हटना चाहिए था या नहीं? कई लोगों ने विरोध किया था. कहा था खून की नदियां बहेंगी. लालू यादव का नाम लेते हुए कहा कि खून की नदियां छोड़ो किसी की हिम्मत नहीं हुई कंकड़ चलाने की. नरेंद्र मोदी ने सर्जिकल स्ट्राइक करके सबको सीधा करने का काम किया. चांद पर तिरंगा फहराया. नया संसद भवन बना. महिलाओं को आरक्षण दिया.
कार्यक्रम के दौरान नीतीश-लालू पर अमित शाह ने जमकर हमला किया. अमित शाह ने कहा, “नीतीश बाबू प्रधानमंत्री छोड़ दो, इंडिया गठबंधन ने संयोजक नहीं बनाया. मैंने पहले भी कहा था कि तेल-पानी एक नहीं हो सकता है. आगे-आगे देखिए लालू यादव क्या करते हैं. आप हर रोज छटपटा रहे हैं. लालू जी से निकलना तो है लेकिन रास्ता नहीं बना है इसलिए कांग्रेस पर भी भड़ास निकालते हैं.