झारखंड में राजनीतिक बवंडर के बीच राज्यपाल पहुंचे दिल्ली, अमित शाह के कर सकतें हैं मुलाकात
रांचीः झारखंड में राजनीतिक बवंडर के बीच राज्यपाल रमेश बैश दिल्ली पहुंच गए हैं। वे झारखंड में चल रहे राजनीतिक घटनाक्रम को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर सकते हैं। राज्यपाल का दिल्ली दौरा ऐसे समय पर हो रहा है जब एक दिन पहले ही यूपीए विधायकों ने उनसे चुनाव आयोग के फैसले पर सस्पेंस खत्म करने का आग्रह किया था। इसके बाद कैबिनेट की बैठक में झारखंड विधानसभा का एक दिवसीय सत्र पांच सितंबर को बुलाने का फैसला लिया है। इसमें सरकार विश्वास मत प्रस्ताव पेश कर सकती है। इसके अलावा कुछ बड़ा निर्णय लेने की बात भी सामने आ रही है। चर्चा इस बात की भी हो रही है कि अब सीएम हेमंत सोरेन के फिलहाल रायपुर आने की संभावना कम है। वे झारखंड में रहकर ही सियासी समीकरण को साध सकते हैं, जबकि यूपीए के 30 विधायक फिलहाल रायपुर के मेफेयर होटल में ही रहेंगे। वहीं विधानसभा सत्र से ठीक एक दिन पहले सभी विधायक और मंत्री रांची लौटेंगे। इधर झामुमो के विधायक स्टीफन मरांडी ने कहा कि हम रायपुर में जरूर हैं, लेकिन हमलोग ना तो छत्तीसगढ़ सरकार की खा रहे हैं और ना ही झारखंड सरकार की. सभी विधायक अपने-अपने खर्चे पर रायपुर में हैं. महाराष्ट्र में क्या हुआ उससे कोई भी अनभिज्ञ नहीं है. यूपीए विधायकों के छत्तीसगढ़ जाने के सवाल पर श्री मरांडी ने कहा कि 2005 में भी ऐसा वाकया हो चुका है. भाजपा द्वारा हमें तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है. हम एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए रायपुर में साथ रह रहे हैं.

