दावते इफ्तार में अमन चैन की दुआ की
खूंटी: जिले के डंडौल बस्ती में शुक्रवार को रमजान उल मुबारक के तीसरा जुम्मे के मौके पर दावते इफ्तार का आयोजन किया गया। इफ्तार पार्टी में बड़े संख्या में रोजेदारों ने शिरकत की इस मौके पर पूरे देश के लिए अमन चैन खुशहाली तरक्की के लिए दुआ किया गया। मौके दंडौल अंजुमन के नौजवानों ईफ्तार का इंतजाम किया ।इस मौके पर दंडौल अंजुमन के सारे लोग मौजूद रहे। सभी ने रमजान की मुबारकबाद दी और आपसी भाईचारा और देश की तरक्की के लिए दुआ की गई।_

