कांग्रेस पार्टी से निलंबित चारों नेताओं ने प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर पर बोला हमला,कहा-अध्यक्ष बनने के बाद अबतक उनकी क्या उपलब्धि रही है, जरा यह बताए

रांची : प्रदेश कांग्रेस पार्टी से निलंबित आलोक दुबे सहित चारों नेताओं ने प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर पर जमकर हमला बोला है। चारों नेताओं ने सोमवार को स्थानीय परिसदन में पत्रकर वार्ता का आयोजन कर अपनी बातों को रहा । आलोक दुबे ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर हमलोगों से व्यक्तिगत दुश्मनी निकाल रहे हैं । अगर हम लोगों ने किसी बात को उनके सामने रखा है तो उसका जवाब देना चाहिए, न की हमारे 32 सालों की तपस्या को इस तरह से निलंबित करना चाहिए। हमारी सामाजिक प्रतिष्ठा धूमिल हुई है।

हम लोगों की नजरों में गिरे हैं। लोग ढंग हैं की पार्टी ने हमलोगों के साथ इस तरह का फैसला ले सकते हैं । उन्होंने कहा कि वो व्यक्ति जो सोनिया गांधी के सवाल पर पार्टी छोड़ कर कांग्रेस के खिलाफ राजनीति करते हैं। जिन्होंने कोरोना महामारी के दौरान अपने घरों में आराम कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राजेश ठाकुर मे अध्यक्ष बनाने की काबिलियत नहीं थी। अध्यक्ष बनाने के बात उन्होंने पार्टी के कौन सा बड़ा काम किया है। आलोक दुबे ने कहा कि हम लोग अपनी बातों को रखने के लिए सोनिया गांधी ओर राहुल गांधी से मिलेंगे । इस तरह से कांग्रेस 2024 के चुनाव मे कैसे आगे बढ़ सकती है । फिलहाल रामगढ़ का उप चुनावभी है । जनता के बीच क्या मैसेज जाएगा। हमलोग कांग्रेस में थे,कांग्रेस में हैं ओर कांग्रेस में ही रहेंगे।
वहीं किशोरनाथ शहदेव ने कहा कि अनुशासन समिति की बैठक से पहले ही हमलोगों के निलंबन का फैसला लिया गया था। हमलोगों को अपनी बातों को रखने नहीं दिया गया । उन्होंने कहा कि 24,25 और 26 को रायपुर मे कांग्रेस का महत्वपूर्ण अधिवेशन होना है । हमलोगों ने 45 हजार नये सदस्यों को कांग्रेस से जोड़ा था । एआईसीसी के डेलीगेट होने की प्रक्रिया में हम लोग जा रहे थे । ऐसा लगता है की हमलोगों को रोकने का काम किया गया है । राजेश गुप्ता ओर साधुचरण गोप ने भी निलबन के निर्णय पर नाराजगी व्यक्त की ओर कहा हम लोग सभी दिल्ली दौरा करेंगे ओर अपनी बातों को केन्द्रीय नेतृत्व के सामने रखने का काम करेंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *