रातभर फर्श पर सोए भाजपा के सभी विधायक,मच्छरों ने नींद में डाला खलल,सुबह होते ही प्रदर्शन जारी..
गणादेश ब्यूरो, रांची: अनुबंध कर्मियों को स्थाई करने,युवाओं को रोजगार देने सहित कई जनहित मुद्दे पर विधानसभा में आंदोलन कर रहे भाजपा विधायकों की रात विधानसभा के लॉबी में गुजारी। सभी विधायक जमीन पर ही रातभर करवटें बदलते रहे।
कई विधायकों को तो रातभर नींद ही नहीं आई ऊपर से मच्छरों ने उनके कानों में लेटेस्ट फिल्मी गीत को भी सुनाया। मच्छरों के आतंक से रातभर नहीं सोए और सुबह का इंतजार करते रहे। सुबह होते ही फिर से सभी बीजेपी के विधायक उठकर राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने लगे। नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने कहा कि जबतक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का जवाब सदन में इन सभी मुद्दे पर मिल नहीं जाता है तबातक हम लोगों का धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। सुबह 11 बजे सदन की कार्रवाई शुरू होगी,फिर से हमलोग सदन के अंदर जायेंगे और राज्य सरकार से जवाब मांगेंगे। उन्होंने कहा कि इस सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। सवालों से भागने वाली सरकार को राज्य की जनता देख रही है। सिर्फ लॉलीपॉप दिखाकर जनता को ठगने का काम यह सरकार कर रही है। जनहित से जुड़े सवालों का जवाब लिए बगैर हमलोग सदन से नहीं जायेंगे।

