आदिवासियों के साथ सभी राजनीतिक पार्टी ने छल किया :अलेस्टेयर बोदरा
खूंटी: झारखण्ड उलगुलान संघ के संयोजक अलेस्टेयर बोदरा ने कहा कि झारखण्ड अलग राज्य गठन के बाद आदिवासियों के हित सम्बन्धी सवालों के साथ हमेशा छल किया गया है।
आदिवासी भावनाओं को उभार कर सिर्फ सत्ता प्राप्त करना ही तमाम राजनीतिक पार्टियों का मकसद होता है। अब आदिवासी समाज सभी राजनीतिक पार्टियों का षडयंत्र समझ चुका है। यह जन – संकल्प इसी षडयंत्र को नाकाम करने का प्रति उत्तर है। इसके पूर्व आदिवासी अस्तित्व, अस्मिता, पहचान, संस्कृति, परम्परा, व्यवस्था की रक्षा, जल – जंगल – जमीन पर पूर्ण स्वामित्व सहित संवैधानिक प्रावधान एवं कानूनी अधिकार तथा न्यायिक निर्णय के अनुपालन पर अडिगता को लेकर वीर बिरसा उलगुलान की बलिदानी भूमि ” सईल रकब डोम्बारी बुरू ” से क्रान्तिकारी पूर्वजों के शहादत को नमन करते हुए ” आदिवासी न्याय जन – संकल्प जारी किया।
जन – संकल्प जारी करने के कार्यक्रम में मसीहदास गुड़िया, सुबोध पुर्ती, जोन जुरसन गुड़िया, फूलचंद टूटी, रेजन गुड़िया, अब्राहम सोय, एमन तोपनो, बिशु मुंडा, आशीष गुड़िया सहित दर्जनों प्रतिनिधि शामिल थे।

