डॉक्टरो पर हो रहे हमले के खिलाफ राज्य भर के सभी डॉक्टर 01मार्च को हड़ताल करेंगे

रांची:झारखंड राज्य मे पिछले दिनों डॉक्टर पर हो रहे हमले एवं अपनी विभिन्न मांगे को लेकर के राज्य के सभी डॉक्टर एकजुट हो गए है और अपने एकजुटता देखाते हुए कल 01 मार्च से संपूर्ण राज्यभर में हड़ताल का ऐलान कर दिया है. इस मामले को लेकर आईएमए और झारखंड चिकित्सा सेवा संघ ने कहा है कि अगर डॉक्टरों पर हमले और दुर्व्यवहार की घटनाओं पर सरकार ने तत्काल कोई उचित कार्रवाई नही की तो डॉक्टर बेमियादी कार्य बहिष्कार जैसा निर्णय लेने को बाध्य होंगे. बता दें सोमवार को रांची के एक मशहूर ऑथोर्पेडिक सर्जन डॉ अंचल पर जानलेवा हमला हुआ है.

कुछ अज्ञात लोगों ने चिकित्सक पर हमला कर उनका सिर फोड़ दिया था. इस हमले के बाद उन्हें इलाज के लिए हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया है. फिलहाल उनकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है. वहीं इस घटना के बाद आईएमए की झारखंड इकाई ने आपात बैठक बुलाई जिसमें आगामी 1 मार्च को कार्य बहिष्कार आंदोलन को शत-प्रतिशत सफल बनाने का संकल्प लिया गया. इस घटना को लेकर रांची के अलावा गढ़वा, जामताड़ा, धनबाद, बोकारो, लोहरदगा और हजारीबाग की घटनाओं पर विरोध जताया गया. वहीं मीडीया सूत्रों के अनुसार स्टेट आईएमए के सेक्रेटरी प्रदीप सिंह ने कहा कि डॉक्टर एक मार्च को अस्पताल तो आयेंगे लेकिन परामर्श नही देंगे. वहीं डाक्टरों ने कहा कि आपातकालीन सेवाएं परामर्श, पोस्टमार्टम और प्रसव की सुविधा बहाल रहेगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *