कांवरिया पथ और प्रमुख शिवालयों की सुरक्षा को लेकर बिहार में अलर्ट, 15 जिलों में भेजे गए अतिरिक्त पुलिस बल

पटना। बिहार में आइबी ने कांवरिया पथ और प्रमुख शिवालयों की सुरक्षा को लेकर पुलिस को अलर्ट किया गया है। पुलिस को अतिरिक्त सतर्कता और चौकसी बरतने को कहा है। कांवरियों के आनेजाने के रास्ते और शिवालयों के आसपास कट्टरपंथी या असामाजिक तत्व किसी अनहोनी को अंजाम न दें, इसके लिए अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती की गई है। खासकर सोमवार को विशेष सतर्कता बरतने को कहा गया है। इसको देखते हुए पुलिस मुख्यालय ने भागलपुर, बांका, मुंगेर, मुजफ्फरपुर, मधेपुरा, मोतिहारी, जमुई, लखीसराय, शेखपुरा, सारण, बेगूसराय, बक्सर, मधुबनी, नवगछिया और वैशाली जिलों में अतिरिक्त बल की प्रतिनियुक्ति की है। इसके अलावा पटना और जमालपुर रेल पुलिस जिला को भी अलग से बल मुहैया कराया गया है। सावन में देवघर के बाबा बैद्यनाथ मंदिर में जलाभिषेक के लिए लाखों की संख्या में विभिन्न राज्यों के श्रद्धालु सुल्तानगंज से जल लेकर जाते हैं। करीब 108 किमी की इस यात्रा का बड़ा हिस्सा बिहार में पड़ता है। ऐसे में इस रूट पर विशेष चौकसी बरतने के निर्देश दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *