एके राय की पुण्यतिथि मनाई गई

निरसा: निरसा मासस कार्यालय में 21 जुलाई शुक्रवार को एके राय का चौथी पुण्यतिथि मनाई गई।
कार्यक्रम की शुरुआत उपस्थित सभी लोगों ने एके राय के चित्र पर फूल की माला पहना कर श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम की अध्यक्षता टूटून मुखर्जी तथा संचालन मुमताज अंसारी ने किया। समारोह को संबोधित करते हुए मासस के वरिष्ठ नेता आगम राम ने कहा कि एके राय ने मार्क्सवादी समन्वय समिति की स्थापना मार्क्सवाद की पाठशाला के रूप में किया था। उनका कहना था कि व्यवस्था परिवर्तन के बिना सत्ता परिवर्तन से कुछ नहीं होगा। झारखंड गठन के पूर्व उन्होंने कहा था कि झारखंड बनने के बाद सत्ता अगर उत्पादक मेहनतकश वर्ग के हाथ में अगर नहीं आती है तो झारखंड झगड़ा खंड में बदल जाएगा जो आज देखने को मिल रहा है। उन्होंने राजनीतिक मे नैतिकता और सिद्धांत के मापदंड को स्थापित किया। आज उनके पुण्यतिथि पर संकल्प दिवस के रूप में मनाना चाहिए जिससे हम पूंजीवादी और संप्रदायिक शक्तियों का डटकर मुकाबला कर सके। इस पुण्यतिथि कार्यक्रम में निरसा प्रखंड अध्यक्ष टूटन मुखर्जी, मासस युवा नेता प्रभु सिंह, मुमताज अंसारी, लखन सिंह, कृष्णा रजक, भक्ति पोदो मोदी, मनोज सिंह, कीनू महतो, दीपक कुमार यादव सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *