राजधानी दिल्ली में आजसू का कार्यालय खुला,पार्टी प्रमुख सुदेश महतो ने किया उद्घाटन
रांची: आजसू पार्टी झारखण्डी परिचय को राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित करने हेतु प्रतिबद्ध है। हमारी पार्टी झारखण्ड की राजधानी से लेकर देश की राजधानी तक आम जन को अपनी बात रखने का माध्यम बनेगी। झारखण्ड के जो लोग दिल्ली में रहते या अपनी समस्याओं और कार्यों को लेकर यहां आते, उनके साथ यह कार्यालय जुड़ाव और संवाद का माध्यम बनेगा।
उक्त बातें झारखण्ड के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष श्री सुदेश कुमार महतो ने दिल्ली में आजसू पार्टी कार्यालय के उद्घाटन के दौरान कही।
साथ ही उन्होंने कहा कि इस कार्यालय के माध्यम से झारखण्ड की समस्याओं एवं जनमुद्दों की चर्चा अब देश की राजधानी दिल्ली में की जाएगी।
कार्यालय उद्घाटन को लेकर आजसू पार्टी के वरीय उपाध्यक्ष श्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने सभी नेताओं, कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जनता के बीच आजसू पार्टी का विश्वास एवं जनाधार निरंतर बढ़ रहा है। यही कारण है कि आज हम झारखण्ड से लेकर दिल्ली तक अपनी आवाज़ को बुलंद कर रहें। उन्होंने कहा कि आजसू पार्टी दूरगामी सोच के साथ आगे बढ़ रही है।
• दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफसर सहित कई अन्य शिक्षाविद् रहें मौजूद
उद्घाटन समारोह में हाल ही में आजसू पार्टी का दामन थामने वाले तथा दिल्ली विश्वविद्यालय अंतर्गत मिरांडा हाउस कॉलेज की प्रोफेसर कामिनी कुमारी दास, डॉ. अनुपम अग्रवाल, अम्बुज जायसवाल शैलेंद्र यादव, अवनीश कुमार सहित कई अन्य शिक्षाविद् मौजूद रहें।
• ये रहें मौजूद-
उद्घाटन समारोह में आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष श्री सुदेश कुमार महतो, वरीय उपाध्यक्ष श्री चंद्रप्रकाश चौधरी, झारखण्ड आंदोलनकारी प्रोफेसर संजय बसु मल्लिक, केंद्रीय महासचिव डॉ. लंबोदर महतो, केंद्रीय उपाध्यक्ष उमाकांत रजक एवं कुशवाहा शिवपूजन मेहता, केंद्रीय मुख्य प्रवक्ता डॉ. देवशरण भगत सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहें।

