आजसू ने किया डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के कुलसचिव का घेराव
रांची: अखिल झारखंड छात्र संघ के सदस्यों डॉ० श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के प्रभारी अभिषेक झा के नेतृत्व में विश्वविद्यालय के कुलसचिव नमिता सिंह का घेराव किया।
अखिल झारखंड छात्र संघ (आजसू) सदस्यों ने कहा की आजसू ने पूर्व में ही IT सेशन कई मांगों का विश्वविद्यालय प्रशासन के सामने रखा था जिसमे विश्वविद्यालय के CA/IT विषय में 40 प्रतिशत से अधिक छात्रों का ईयर बैक लग जाने कारण क्या है इसकी जांच की जाए परंतु अबतक इस विषय पर कोई करवाई नहीं हुई जिससे विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं को परेशानियों का सामना पड़ रहा है।
आजसू के सदस्यों में कहा की विश्वविद्यालय प्रशासन को छात्र छात्राओं एवं उनके भविष्य से किसी भी तरह का मतलब नहीं है, विश्वविद्यालय इस पर अबतक मौन है।
आजसू मांग करती है कि किसी भी छात्रों का ईयर बैक नहीं हो और उन्हें प्रमोट किया जाए क्यूकी कक्षाएं संचालित नही हुई है। अब अगर जल्द ही छात्र छात्राओं को प्रमोट नही किया गया तो अखिल झारखंड छात्र संघ (आजसू) छात्रहित विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगी।
मौके पर प्रेम, मुकेश, असफाख, राज, हर्ष, अतुल,सजल के अलावा कई सदस्य एवं छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

