मांडर उपचुनाव को लेकर 18 जून को आजसू प्रमुख सुदेश कुमार महतो करेंगे जन संवाद
रांची; झारखंड के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो कल मांडर उपचुनाव को लेकर जन चौपाल करेंगे। ज्ञात हो कि 23 जून को मांडर विधानसभा के लिए निर्धारित है। श्री सुदेश कुमार महतो मांडर के कई पंचायतों में जनता से सीधा संवाद कर एनडीए की उम्मीदवार एवं भाजपा नेत्री श्रीमती गंगोत्री कुजूर के पक्ष में वोट करने हेतु जनता से अपील करेंगे। जिन पंचायतों में कल का कार्यक्रम निर्धारित है उसमें बेड़ो, टेरो, करांजी, पुरियो एवं जरिया पंचायत मुख्य रूप से शामिल है।
मांडर प्रस्थान के पश्चात श्री सुदेश कुमार महतो पहले टेरो पंचायत के ग्राम पाकल मेढी में जन चौपाल करेंगे, फिर करांजी पंचायत एवं पुरियो पंचायत के खदीला मार्च तथा जरीया में जनता से संवाद करेंगे। जन चौपाल में आजसू एवं भाजपा के कई नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।

