राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को भर्ती लेने से एम्स ने किया इंकार, रातभर ऑब्जर्वेशन में रखने के बाद सुबह 4 बजे दी छुट्टी
नई दिल्लीः राजद सुप्रीमो लालू यादव को ऑल इंडिया एम्स दिल्ली ने एडमिट लेने से मना कर दिया है। रिम्स में स्थिति खराब होने के बाद मंगलवार की की शाम उन्हें एम्स शिफ्ट किया गया था। वहां इमर्जेंसी वार्ड में उन्हें रातभर ऑब्जर्वेशन में रखा गया, इसके बाद चार बजे सुबह में उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया। जानकारी के अनुसार उन्हें रिम्स के डॉक्टरों से ही इलाज कराने की सलाह दी गई है। लालू प्रसाद गुरुवार को अपराह्न तीन बजे दिल्ली से लौटने की भी सूचना है।
1 अप्रैल को जमानत पर होना है फैसला
डोरंडा कोषागार मामले में सजा सुनाए जाने के खिलाफ और जमानत के लिए झारखंड हाईकोर्ट में याचिका भी दायर की गई है। हाईकोर्ट ने प्रारंभिक सुनवाई के बाद जमानत याचिका को सुनवाई के लिए एक अप्रैल को सूचीबद्ध किया गया है।

