कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की चान्हों में लोगों की समस्याओं से अवगत हुईं

रांची:कृषि ,पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान चान्हों में बैंक की कम शाखा को लेकर चिंता जाहिर की . पंजाब नेशनल बैंक में क्षेत्र के लोगों को बैंक से संबंधित परेशानियों को लेकर बैठक की . राज्य सरकार के द्वारा किसानों के लिए चलाई जा रही 2 लाख रुपए तक की ऋण माफी योजना में आ रही अड़चनों को लेकर बैंक अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया . किसानों को सबसे ज्यादा परेशानी KYC को लेकर हो रही है . KYC नहीं होने से क्षेत्र के लोग सरकार की योजना का समय पर लाभ नहीं उठा पा रहे है . मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने इस दौरान बैंक के शाखा में कैसे इजाफा हो इस पर भी बैंक अधिकारियों के साथ चर्चा की . बैंक की शाखा चान्हों में कम होने से ग्रामीण क्षेत्र से आए लोगों को घंटों इंतजार करना पड़ता है . इस दौरान मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने चान्हों प्रखंड के रघुनाथपुर पंचायत में जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का भी वितरण किया . उन्होंने इस मौके पर कहा कि ठंड के इस मौसम में सहायता प्रदान करने का उद्देश्य जनता के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करना है . ये एक छोटा सा प्रयास है जिससे ठिठुरन भरी इस ठंड में उन्हें थोड़ी राहत दी जा सके . जरूरतमंदों को मदद करने की दिशा में सभी को मिलजुल कर पहल करने की जरूरत है . मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने रघुनाथपुर पंचायत स्थित कोको आईयो शक्ति पूजा स्थल पर पुनः पहुंच कर मां के चरणों मत्था टेका . मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने उपस्थित लोगों से कहा कि इसी पवित्र स्थल पर मैंने विगत विधानसभा चुनाव में सफलता की कामना की थी, और माँ कोको आईयो की कृपा से यह मन्नत पूरी हुई . यह स्थान न केवल हमारी सांस्कृतिक धरोहर है, बल्कि यहाँ हर श्रद्धालु की मनोकामनाएँ पूरी होती हैं . साथ ही माँ के आशीर्वाद से हर कठिनाई से लड़ने की हिम्मत मिलती है .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *