हमारी गौ माता हमारा दायित्व कार्यक्रम का कृषि मंत्री दीपिका पांडे ने किया शुभारंभ

रांची: झारखंड गौ सेवा आयोग ने गोबर प्रसंस्करण प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरण समारोह सह हमारी गौ माता हमारा दायित्व कार्यक्रम का शुभारंभ बुधवार को पशुपालन निदेशालय हेसाग में हुआ। मुख्य अतिथि कृषि पशुपालन एवम सहकारिता मंत्री दीपिका पांडेय ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद ने किया। विशिष्ट अतिथियों में विधायक राजेश कच्छप, विधायक नेहा शिल्पा तिर्की एवं विभागीय सचिव अबू बकर सिद्दीकी उपस्थित हुए।
इस मौके पर कृषि मंत्री दीपिका पांडेय ने गोबर की उपयोगिता एवं किसानों को आय दुगुनी के संबंध में चर्चा करते हुए बताया कि कैसे इसके उत्पाद मानव जीवन एवं प्रकृति के हिसाब से इको फ्रेंडली है। जब इनका प्रयोग अगरबत्ती, राखी, गोबर की लकड़ी आदि के रूप में प्रोसेसिंग करके दोगुना लाभ कमाया जा सकता है। पांच दिवसीय गोबर प्रसंस्करण आधारित प्रशिक्षण कार्यक्रम में रांची जिले के दस प्रखंडों में सो सौ महिलाओं को प्रशिक्षण कराया जा रहा है। महिलाएं प्रशिक्षण लेकर इस पर काम कर रही हैं,इससे वे आत्मनिर्भर बन रही हैं।
वहीं गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजीवरंजन प्रसाद ने कहा कि गाय के गोबर से मच्छरबत्ती, दीया सामग्री सहित घर के सजावट के समान बनाए जा रहे हैं। इसकी बाजार में मांग भी हो रही है। ग्रामीण महिलाएं इस कार्य में बढ़ चढ़ कर भाग ले रही हैं।
कार्यक्रम में आए खिजरी विधायक राजेश कच्छप और शिल्पी नेहा तिर्की ने गोबर प्रसंस्करण आधारित प्रशिक्षण कार्यक्रम की तारीफ की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *