कृषि मंत्री दीपिका पांडेय ने एनपीए अधित्याग पर विभागीय अधिकारियों के साथ की बैठक
रांची: झारखंड के कृषि पशुपालन एवम सहकारिता मंत्री दीपिका पांडेय किसानों को सरकार की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ दिलाने के लिए तत्पर हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार को नेपाल हाउस स्थित मंत्रालय में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें एनपीए अधित्याग के संबंध में एसएलबीसी एवं विभागीय अधिकारियों के साथ चर्चा की। मंत्री ने एनपीए अधिनियम को राज्य अंतर्गत एक कल्याणकारी योजना बताया,जिसका उद्देश्य व्यथित किसानों को पुनः बैंकिंग प्रणाली में लाना है। बैठक में मंत्री ने बैंकों को यह सुझाव दिया कि उनके द्वारा किसानों को उनके किसान क्रेडिट कार्ड एनपीए अकाउंट के बकाया राशि में 50प्रतिशत की माफी दी जानी चाहिए। राज सरकार बड़े पैमाने पर किसानों का एनपीए माफ करने की योजना बना रही है। जिसमें लगभग 307458 किसान लाभान्वित होंगे।
इस योजना अंतर्गत कुल 1503.84 करोड़ रुपए की बकाया राशि माफ की जाएगी। साथ ही निर्णय लिया गया कि दोनों पक्ष, बैंक और कृषि विभाग अपने-अपने संबंधित सक्षम पदाधिकारी से इस संदर्भ में यथाशीघ्र अनुमति प्राप्त करेंगे।

