कृषि मंत्री बादल ने खूंटी में सुखाड़ का लिया जायजा,अधिकारियों को दिए निर्देश
रांची : कृषि मंत्री बादल ने बुधवार को सुखाड़ को लेकर खूंटी का दौरा किया और वस्तुस्थिति से अवगत हुए और पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश दिया. साथ ही मंत्री ने कुछ किसानों से भी बात की.
मौके पर मीडिया से बात करते हुए मंत्री ने कहा कि सुखाड़ की स्थिति अन्य जिले की तरह खूंटी में भी है.यहां भी औसतन 40 फीसदी ही बारिश हुई है.बारिश नहीं होने से बहुत से किसान बिछड़ा की रोपाई नहीं कर पाए हैं. मंत्री ने कहा कि मैंने जिले के वरीय पदाधिकारी को सुझाव दिया है की वास्तु स्थिति का आकलन कर रिपोर्ट दें. साथ ही कहा कि फसल राहत योजना से अधिक से अधिक किसानों को जागरूक करने की जरुरत है. खूंटी में अबतक 23 किसानों ने ही निबंधन कराया है.किसान प्रज्ञा केंद्र में जाकर फसल राहत योजना में रजिस्टेशन करे और इस योजना का उठाये.
वहीं कृषि मंत्री ने जिला मुख्यालय के समक्ष धरना पर बैठे कांग्रेस कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात किया और धरना स्थल पर कुछ देर बैठे.इस मौके पर,पूर्व सांसद कालीचरण मुंडा,कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रामकृष्ण चौधरी, सयुम अंसारी सहित कई कांग्रेस के कार्यकर्त्ता मौजूद थे.

