आत्मनिर्भर झारखण्ड पुस्तिका का कृषि मंत्री बादल ने किया लोकार्पण
–एपीपी अग्रीगेट द्वारा प्रकाशित पत्रिका में मशरूम उत्पादन से संबंधित है आलेख
खूंटी : एपीपी अग्रीगेट द्वारा प्रकाशित आत्मनिर्भर झारखण्ड के अंतर्गत मशरूम उत्पादन पुस्तिका का कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने बुधवार को नेपाल हाउस स्थित मंत्रालय में लोकार्पण किया. एपीपी अग्रीगेट के निर्देशक प्रभाकर कुमार ने मंत्री को पुस्तिका भेंट किया. साथ ही बुके देकर स्वागत किया. आत्मनिर्भर झारखण्ड पत्रिका में मशरूम बीज उत्पादन और प्रशिक्षण से संबंधित आलेख को प्रकाशित किया गया है.

मौके पर मंत्री ने कहा कि झारखण्ड में मशरूम उत्पादन की असीम संभावनाएं है. गांव -देहात में बड़ी संख्या में महिलाएं इस रोजगार से जुड़ रही हैं और अपनी आमदनी बढ़ा रही हैं.राज्य सरकार भी इसमें सहयोग कर रही है.
वहीं निर्देशक प्रभाकर कुमार ने बताया की इस पत्रिका में मशरूम बीज उत्पादन घरेलू स्तर पर एवं मशरूम उत्पादन के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है.मशरूम उत्पादन से खूंटी ही नहीं झारखण्ड के कई जिले के लोग आत्मनिर्भर हो रहे हैं. यहीं नहीं हमलोग किसानों बाजार भी उपलब्ध करवाते हैं.किसानों द्वारा मशरूम को खरीद कर बहार भेजते हैं. झारखण्ड में लाखों किसान इस व्यवसाय से जुड़ रहे हैं.उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का भी इसमें काफी सहयोग मिल रहा है.

