अग्रवाल सभा ने जिला बार एसोसिएशन परिसर में 17वां स्थाई प्याऊ लगवाया
रांची : अग्रवाल सभा निरंतर मानव सेवा में अग्रणीय भूमिका निभा रही है। इसी क्रम में जल ही जीवन योजना के तहत प्याऊ निर्माण की श्रृंखला में 17 वां स्थाई प्याऊ का निर्माण रांची जिला बार एसोसिएशन के पुराने बार परिसर के सामने करवाया गया है।
नवनिर्मित अत्याधुनिक प्याऊ का उद्घाटन गुरुवार को समाजसेवी अमरचंद अग्रवाल के कर कमलों द्वारा किया गया। विधिवत पूजन अग्रवाल सभा के पूर्व अध्यक्ष सुरेश चंद्र अग्रवाल ने सपत्नीक करवाया। सभा के अध्यक्ष रतन कुमार मोर ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया।
मौके पर श्री अग्रवाल ने कहा कि प्याऊ का निर्माण कराना अतुलनीय एवं पुण्य का कार्य है। अग्रवाल सभा, मानव सेवा में हमेशा आगे रही है। सभा शहर के विभिन्न स्थानों पर प्याऊ बनाकर इसका देखरेख निरंतर कर रही है।
अग्रवाल सभा के सभी सदस्य परस्पर भावना के साथ समाज की सेवा कर रहे हैं। सभा के मंत्री मंजीत जाजोदिया ने धन्यवाद ज्ञापन देते हुए कहा कि अन्य कई स्थानों पर प्याऊ बनाने की योजना है।
इस अवसर पर अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष गोवर्धन प्रसाद गाड़ोदिया , अध्यक्ष रतन कुमार मोर, मंत्री मंजीत जाजोदिया, अग्रवाल सभा के पूर्व अध्यक्ष राजकुमार केडिया, चंडी प्रसाद डालमिया, ललित कुमार पोद्दार, डॉ ओम प्रकाश प्रणव, विनोद जैन, उपाध्यक्ष नंदकिशोर पाटोदिया, अध्यक्ष रतन कुमार मोर, मंत्री मंजीत जाजोदिया, उप मंत्री अजय डीडवानिया, रामा शंकर बगड़िया, कौशल राजगढ़िया, आनंद जलान, विनोद टबड़ेवाल, मनोज रूईया, प्रमोद बगड़िया, रांची जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शंभू प्रसाद अग्रवाल, सचिव संजय विद्रोही उपस्थित हुएl