आंदोलनरत सहायक पुलिस कर्मियों ने पुलिस बैरिकेडिंग के पास किया प्रदर्शन

रांची: राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में अपनी मांगों को लेकर पिछले 15 दिनों से आंदोलनरत सहायक पुलिसकर्मियों का सोमवार को राजभवन घेराव करने की योजना बनाया था। लेकिन मोरहाबादी मैदान से कुछ ही दूर पर पुलिस बैरिकेडिंग में ही रोक दिया गया। बेरीकेटिंग के पास ही राज्य सरकार के खिलाफ घंटो प्रदर्शन करते रहे। आंदोलन में महिला पुलिस कर्मियों के साथ छोटे छोटे बच्चे भी थे। यही नहीं पलामू की रहने वाली सहायक महिला पुलिस कर्मी गर्भवती थी। उस अवस्था में भी अपनी मांगों को लेकर मैदान में थीं।
करीब 2500 सहायक पुलिस कर्मी अपनी मांगों को लेकर मोरहाबादी मैदान में खुले आसमान में रहने को विवश हैं। मानसून के इस सीजन में वर्षा पानी को झेलते हुए तंबू लगाकर प्रदर्शन कर रहे हैं।
वहीं सहायक पुलिस कर्मी के नेता विवेकानंद ने कहा कि पिछले सात सालों से हम लोग दस हजार रुपए मासिक में ड्यूटी कर रहे हैं। इस बढ़ती महंगाई में मात्र पांच हजार रुपए ने कैसे गुजारा होगा। कोई अन्य सुविधा भी नहीं दिया जा रहा है। हमलोग पूरी ईमानदारी से अपनी ड्यूटी कर रहे हैं। हम सभी सहायक पुलिस कर्मी मूलवासी हैं और राज्य सरकार को समायोजन करना चाहिए। इसी मांग को लेकर पिछले दो बार धरना प्रदर्शन कर चुके हैं, हर बार झूठे आश्वासन देकर हम लोगों के आंदोलन को खत्म किया गया। लेकिन इस बार हम लोग सरकार से आर पार की लड़ाई के मूड में हैं। हम लोग अपनी मांगों को अनिश्चितकालीन धरना पर हैं। जबतक सरकार हम लोगों की मांगों पर विचार नहीं करती है तबताक आंदोलन जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *