गांव में भ्रमण के बाद हजारों की संख्या में नामांकन करने पहुंचे जिला परिषद उम्मीदवार रेनू देवी
हजारीबाग इचाक प्रखंड के पूर्वी क्षेत्र जिला परिषद के उम्मीदवार बरका खुर्द निवासी रेनू देवी हजारों समर्थकों के साथ
पंचायत दरिया डाढा डाडीघाघर देव कुली मांगुरा करियातपुर अलोजा पुराना इचाक बरका कला क्षेत्र का भ्रमण करने के पश्चात हजारीबाग पहुंचकर और अपना नामांकन दाखिल की मुख्य रूप से उपस्थित अशोक कुमार मेहता राजकुमार राम अनिल कुमार मेहता मनोज कुमार मेहता सिकंदर प्रसाद मेहता सरवन कुमार मेहता उदय कुमार शर्मा पूर्व मुखिया इंद्रदेव प्रसाद मेहता पूर्व कौशल नाथ मेहता दीपक गिरी राधे मेहता बसंत नारायण मेहता दामोदर प्रसाद मेहता विजय मेहता संतोष प्रसाद मेहता उमा देवी देवंती देवी मिथिलेश राम कंचन प्रसाद मेहता शैलेंद्र कुमार वकील प्रसाद मेहत मुकेश कुमार मेहता डॉक्टर बादल मेहता शीला देवी खुशी लाल महतो दशरथ प्रसाद मेहता वीरेंद्र गंजू प्रकाश महतो किशोर मांझी हजारों लोग उपस्थित थे मौके पर जिला परिषद उम्मीदवार रेनू देवी ने कहा कि हमारी नहीं बल्कि पंचायत वासियों की है मौके पर डॉक्टर बादल मेहता ने कहा कि क्षेत्र में ईमानदार एवं साफ सुथरा छवि का जिला परिषद उम्मीदवार रेनू देवी यह चुनाव लड़ रहे हैं और इनका जीत निश्चित है।

