सेक्स चैट में वीडियो वायरल होने के बाद स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता पत्रकारों से हुए रूबरू,कहा- सीपी सिंह करे तो हनी ट्रेप और बन्ना गुप्ता करे तो फनी ट्रेप….
रांची: महिला के संग डर्टी वीडियो चैट वायरल होने के बाद पहली बार स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता मीडिया के सामने आए। मंत्री ने कहा कि सीपी सिंह करे तो हनी ट्रेप और बन्ना गुप्ता करे तो फनी ट्रेप,इस तरह का दोहरा मापदंड नहीं चलेगा।
बुधवार को अपने सरकारी आवास पर मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि महिला के संग मेरा वीडियो एडिट कर लगाया गया है। मुझे बदनाम करने की साजिश की गई है।
उन्होंने जमशेदपुर से निर्दलीय विधायक सरयू राय पर हमला करते हुए कहा कि मैं जब जब अच्छा काम करता हूं तो सरयू राय के पेट में दर्द होने लगता है। मुझे बदनाम करने के लिए कोई भी मौका छोड़ना नहीं चाहते हैं।
सरयू राय गोपीचंद जासूस की तरह मेरे पीछे लग गए हैं। मुझे जितना बदनाम करना है कर ले,मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा। मैं चाहता हूं की मेरा और उस महिला का मोबाइल जब्त कर फोरेंसिक जांच के लिए भेज दे।
जब मीडिया वाले ने मंत्री से पूछा की वायरल वीडियो में आप हैं की नहीं। इसपर मंत्री ने कहा कि इस तरह का वीडियो कोई भी एडिट कर सकता है। आप बोलें तो आपकी भी इसी तरह का वीडियो बना दूं। आधुनिक तकनीकी के इस दौर में कुछ भी हो सकता है। यह सब साइबर क्राइम है और मैंने एसएसपी से जांच की मांग की है।
मंत्री ने कहा कि सारी बातों को मैंने अपने प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे और प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर को बता दिया है। मुझे इसमें डरने की जरूरत नहीं है। मेरा कोई कुछ भी बिगाड़ नहीं सकता है। कुल मिलाकर मंत्री बन्ना गुप्ता की बातों से यह तो स्पष्ट हो जाता है की दाल में कुछ न कुछ काला है जिसे मंत्री भी बताना नहीं चाहते हैं।

