आलमगीर आलम के मंत्री पद से इस्तीफा के बाद चंपाई सोरेन मंत्रिमंडल में विस्तार की प्रक्रिया तेज
रांची: टेंडर कमीशन घोटाला के आरोप में जेल में बंद ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के इस्तीफा के बाद रिक्त पद को भरने की का कवायद तेज हो गई है। अब कांग्रेस कोटे से किसी एक विधायक को मंत्री पद देने की चर्चा तेज हो गई है। इसके लिए महगामा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक दीपिका सिंह पाण्डेय,जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी,खिजरी विधायक राजेश कच्छप के नाम की चर्चा हो रही है। वहीं पूर्व सीएम कल्पना सोरेन के मंत्री बनने पर भी चर्चा हो रही है। बीते सोमवार को कल्पना सोरेन को विधानसभा में विधायक पद एवम गोपनीयता की शपथ दिलाई गई है। इसके साथ ही चंपाई सोरेन मंत्रिमंडल में विस्तार होने की संभावना है।
जानकारों की मानें तो एक सप्ताह के अंदर सीएम चंपई सोरेन मंत्रिमंडल में विस्तार की प्रक्रिया हो जायेगी।