कोरोना पाबंदियां हटने के बाद लोगों ने जमकर उड़ाए गुलाल,झारखंड में19 को मनाई गई होली

पटना :बिहार झारखंड के कई जिले में शनिवार को होली मनाई गई। बिहार में लालू प्रसाद की ‘कुर्ता फाड़ होली’ चर्चित थी, लेकिन उनकी अनुपस्थिति में यह होली भी देखने को नहीं मिल रहा है।

वहीं झारखण्ड में होली की धूम रही। पूर्व मुख्यमंत्री रघुबर दास, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा समेत पक्ष और विपक्ष के नेताओं ने कार्यकर्ताओं के साथ जमकर होली खेली।

शहरों की सड़कों से लेकर गांवों तक पगडंडियों में बच्चों की टोली निकली है। सडकों पर बच्चे बड़ी-बड़ी पिचकारी लेकर निकले हैं। आने-जाने वालों को बच्चों की टोली किसी भी हाल में छोडना नहीं चाह रही है। ऐसे लोगों पर बच्चों की टोलियां रंगों की बौछार कर रहे हैं।

जगह-जगह होली के गीत और चैता गाए जा रहे हैं। सड़कों और चैराहों पर मस्ती का माहौल छाया हुआ है। लोग एक-दूसरे को रंग लगाकर होली की शुभकामनाएं देते दिखे।

लोगों का कहना है कि इस बार होली दो दिन हुई है। ऐसे में लोगों को दो दिन होली मनाने का मौका मिल रहा है।

पिछले दो साल से रंगों के पर्व होली पर कोरोना संकट था। लोगों ने तमाम पाबंदियों के बीच इस पर्व को मनाया था। इस बार किसी भी प्रकार की पाबंदियां नहीं हैं, इस कारण लोगों में उत्साह भी गजब का है। बिना पाबंदियों के उनके चेहरे खिल रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *