हत्या के बाद पुलिस अधिकारी गांव में कर रहे कैंप,एसपी का शीघ्र गिरफ्तारी का दावा
अररिया के रानीगंज के एक दैनिक अखबार के पत्रकार की दो बाइक पर सवार चार बदमाशों द्वारा सुबह सुबह हत्या की घटना के बाद रानीगंज बाजार से लेकर बेलसरा गांव में हड़कंप मचा है।बेलसरा गांव में भारी भीड़ जमा है और सदर एसडीओ और एसडीपीओ समेत कई थाना की पुलिस मौके पर कैंप कर रही है और स्थिति को नियंत्रित करने के प्रयास में जुटी है।घटना से आहत ग्रामीण शव के पोस्टमार्टम के बाद घर पहुंचने पर बेलसरा में सड़क जाम कर अक्रोषपूर्ण प्रदर्शन किया था,लेकिन बाद में प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत करवाया।सदर एसडीओ शैलेश चंद्र दिवाकर घटना के बाद से ही गांव में कैंप लिए हुए थे।जहां हरेक गतिविधि पर वे नजर बनाए हुए है।वही अररिया एसपी अशोक कुमार सिंह दिनभर रानीगंज थाना में बैठकर मामले की जानकारी लेते रहे।
पत्रकार हत्याकांड के बाद पूरा जिला पोस्टमार्टम हाउस के साथ रानीगंज के बेलसरा गांव में उमड़ पड़ा।सुदूर गांव में कई थाना की पुलिस के साथ सदर एसडीओ और एसडीपीओ कैंप कर रहे हैं।सदर एसडीओ शैलेश चंद्र दिवाकर और एसडीपीओ रामपुकार सिंह ने परिजनों से बात की और भरोसा दिलाया कि अररिया जिला प्रशासन पीड़ित पत्रकार के साथ है। इससे पत्रकारों का एक शिष्ट मंडल अररिया एसपी अशोक कुमार सिंह के पोस्टमार्टम हाउस पहुंचने पर उनसे बातचीत की और हत्यारे को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की। अररिया एसपी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच के लिए एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीम लगाई गई है। घटना को उन्होंने प्राथमिकता के तौर पर लिया है और शीघ्र हत्यारे की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि पुलिस वैज्ञानिक और तकनीकी अनुसंधान का सहारा ले रही है और घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी कर ली जाएगी।उन्होंने कहा कि पुलिस की अलग अलग टीम बना दी गई है,जो विभिन्न ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही है।

