स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा कर उपायुक्त ने दिए आवश्यक निर्देश
खूंटी: समाहरणालय सभागार में मंगलवार को उपायुक्त लोकेश मिश्रा की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक की गई। बैठक में मुख्य रूप से नेशनल इम्यूनाइजेशन प्रोग्राम, एएनसी रजिस्ट्रेशन, संस्थागत प्रसव, फैमिली प्लैनिंग, एमटीसी संचालन, मलेरिया, डेंगू, बीसीजी, टीबी संबंधित मामले, आयुष्मान कार्ड निर्माण एवं आयुष्मान कार्ड कवरेज, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के संचालन समेत अन्य के संबंध में गहन समीक्षा की गई।
बैठक में उपायुक्त द्वारा जिले में प्राथमिकता के आधार पर एएनसी रजिस्ट्रेशन एवं संस्थागत प्रसव पर जोर दिया गया, उन्होंने इस संबंध में आमजनों को जागरूक करने का भी निर्देश दिया, जिससे जिले में शत प्रतिशत एएनसी रजिस्ट्रेशन एवं संस्थागत प्रसव सुनिश्चित कराई जा सके। उपायुक्त ने कहा कि सदर अस्पताल एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में रोस्टर अनुसार चिकित्सक अनिवार्य रूप से उपस्थित रहे, अस्पतालों में साफ सफाई को प्राथमिकता दी जाए, इमरजेंसी सेवा एवं एमटीसी केंद्र का संचालन सुचारू रूप से हो यह सिविल सर्जन एवं सभी संबंधित एमओआईसी सुनिश्चित करें।
उपायुक्त ने प्राथमिकता के आधार पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने को लेकर निर्देश दिया। उन्होंने कर्रा समेत अन्य एमओआईसी के कार्यों के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि कर्रा, तोरपा, रनिया समेत अन्य एमओआईसी को अपने-अपने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में चिकित्सक की उपस्थित सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। आयुष्मान कार्ड के तहत इलाज सुनिश्चित करने एवं एमटीसी केंद्र पर शत प्रतिशत बेड ऑक्यूपेंसी सुनिश्चित करने को लेकर भी निर्देश दिया गया। जिससे मरीजों को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिल सके।
इस बैठक में मुख्य रूप से सिविल सर्जन, सभी एमओआईसी समेत अन्य संबंधित उपस्थित थे।