औरंगाबाद के माली थाना में 15 वर्षीय किशोरी की दुष्कर्म के बाद हत्या,परिजनों ने शव को मेन रोड पर रखकर किया हंगामा
अनूप कुमार सिंह। औरंगाबाद। माली थाना क्षेत्र के एक गांव में 15 वर्षीय किशोरी के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। मंगलवार को 12 बजे सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने पहुंचे परिजनों ने इस मामले में बीकू सिंह नाम के एक युवक को नामजद अभियुक्त बनाया है। परिजनों ने बताया कि आरोपी किशोरी को एकांत में ले गया!वहीं उस दरिंदे ने जबरन उसके साथ दुष्कर्म कर, गला दबाकर हत्या कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन घटनास्थल पहुंचे!उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया।वहीं पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर उसे परिजनों को सौप दिया।पुलिस परिजनों द्वारा दर्ज कराए गए बयान पर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। इधर शव के पोस्टमार्टम के बाद उग्र हुए ग्रामीणों ने आरोपी के गिरफ्तारी की मांग को लेकर शहर के रमेश चौक पर किशोरी के शव को रखकर प्रदर्शन किया।जिससे शहर का आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया। परिजनों ने बताया कि दुष्कर्म के दौरान किशोरी के अंतरंग अंगों को काफी बर्बरतापूर्ण तरीके से क्षति पहुंचाई गई है।